क्रीम सिटी में बदला ओरछा, राजमहल में परोसे जाएंगे बुंदेली व्यंजन, महिला ड्राइवर ई-रिक्शा से कराएंगी नगर की सैर

टीकमगढ़ 


पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार 6-8 मार्च तक ‘नमस्ते ओरछा’ महोत्सव का आयोजन कर रही है। इसके लिए पिंक सिटी जयपुर की तर्ज पर मुख्य सड़क पर बने सभी मकान-दुकानों को क्रीम कलर से रंगा गया है। मार्च अंत में इंदौर में होने वाले आईफा अवाॅर्ड समारोह में भी ओरछा की धार्मिक और ऐतिहासिक छवि की वीडियो क्लिप दिखाई जाएगी।  निवाड़ी कलेक्टर अक्षयकुमार सिंह के अनुसार शहर को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए यहां ई-रिक्शा चलेंगे। खास बात यह है कि इन्हें महिलाएं ड्राइव करेंगी।  


उत्सव में... बिजनेस मीट और किसान मेला भी



  •  7 मार्च को बिजनेस मीट होगी, जिसे मुख्यमंत्री कमलनाथ संबोधित करेंगे। इसमें उद्योगपतियों के साथ बुंदेलखंड के टूर एंड ट्रेवल्स ऑपरेटर शामिल होंगे।

  •  किसानों के लिए विशेष मेला लगेगा। खेती-बाड़ी की जानकारियों के अलावा ड्रोन से दवा छिड़कने जैसे आधुनिक तरीके बताए जाएंगे। 

  •  राजमहल परिसर में बुंदेली व्यंजन परोसे जाएंगे। इनमें कड़ी, दही बड़ा, चना पकौड़ी और हरे चने की बनी निगोंना की सब्जी खास रहेगी।


Popular posts
सियासी उठापटक पर मंत्री उमंग सिंघार ने कहा- यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है, बाकी आप सब समझदार हैं
बसपा-सपा विधायक बोले- कांग्रेस नेताओं के आरोप बेबुनियाद, कोई दबाव नहीं, दिग्विजय बुजुर्ग हो गए, इसलिए गलत बयान दे रहे
मास्टर प्लान में नक्शे इतने स्पष्ट होंगे कि सड़क के गड्ढे भी देखे जा सकेंगे
हाईकोर्ट ने शासन को निर्देश दिए और आमजन को सुझाव- ‘प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन पर रोक लगाएं’
महिला मोर्चा नेत्री ने उज्जैन के मंडल उपाध्यक्ष को अपशब्द कहे, सोशल मीडिया का विवाद धमकी तक पहुंचा